विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली गयी रैली

विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को शहर में एक रैली निकाली गयी. गिरजा चौक के नजदीक अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यालय से शुरू हुई

By ARUN KUMAR | August 9, 2025 7:39 PM

पूर्णिया. विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को शहर में एक रैली निकाली गयी. गिरजा चौक के नजदीक अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यालय से शुरू हुई यह रैली शहर के गिरजा चौक, डीआईजी चौक, जनता चौक होते हुए झील टोला फुटबॉल मैदान में पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गयी. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, मंत्री लेशी सिंह, कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार महतो, भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता, विनय कुमार उरांव, सुरेंद्र टुड्डू, विनोद उरांव शामिल हुए. रैली के दौरान जय जोहार और जय आदिवासी के नारे लगाए. इस दौरान आदिवासी समाज की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेश में जमकर थिरकी. वही झील टोला में फुटबॉल मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है