नशामुक्त भारत अभियान : मध्य विद्यालय बभनचक्का से निकाली रैली
नशामुक्त भारत अभियान
भवानीपुर. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मध्य विद्यालय बभनचक्का में जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने की. नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु शपथ ग्रहण, रैली और सांस्कृतिक प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक नरुत्तम कुमार ने बच्चों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है बल्कि परिवार और समाज के भविष्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. बच्चों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. इसके बाद बच्चों ने गांव में नशा मुक्ति रैली निकाली. रैली के दौरान बच्चों ने नशे के दुष्परिणाम पर नारों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम में संजय कुमार मंडल, रणविजय कुमार, रानी कुमारी, फरहत सिद्दीकी, सतीश कुमार यादव और रुपेश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
