रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें

रेशम धागे की राखी लोगों की अब भी पहली पसंद

By AKHILESH CHANDRA | August 7, 2025 7:31 PM

पूर्णिया. रक्षाबंधन काे लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गयी है. दुकानों में रंग बिरंगी राखियां सज गयी है. इस बार राखियाें का दाम भी अपेक्षाकृत ज्यादा है, पर दाम की बजाय दुकानों पर भाइयों के प्रति बहनों का प्यार उमड़ रहा है. उधर, राखी के साथ गिफ्ट और मिठाई की दुकानों पर भी चहल-पहल बढ़ गयी है, जहां बहनों के लिए भाई कहीं गिफ्ट तो कहीं मिठाई का पैकेट बुक कराते नजर आ रहे हैं. राखी से लेकर मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लग रही है. गौरतलब है कि इस बार 9 अगस्त शनिवार को राखी का त्योहार है. इसी नजरिये से भाई और बहन दोनों अलग-अलग खरीदारी में व्यस्त हैं. रक्षाबंधन को लेकर अधिकांश बहनें बाजार में उपलब्ध विभिन्न डिजाइन की राखियां खरीद रही हैं. कुछ बहनों ने अपने हाथों से भी राखियां तैयार की हैं. दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के राखियों का स्टॉक कर रखा है. बाजार में 10 से लेकर 500 रुपये तक की राखियां उपलब्ध है. शहर के खीरू चौक भट्ठा बाजार स्थित राखी विक्रेता रोशन जायसवाल ने बताया कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार विभिन्न वेरायटी और डिजाइन की राखियां बेच रहे हैं. लाल, पीली, नारंगी, गुलाबी या हरे रंग की राखियां अधिक बिक रही है. वहीं धार्मिक चिह्न व बच्चों के लिए डिजिटल राखियां पसंद की जा रही हैं. बच्चों के लिए डोरेमान से लेकर अलग-अलग डिजाइन की राखी खूब बिक रही है. रेशम धागे की राखी लोगों की अब भी पहली पसंद है. वहीं रक्षाबंधन को लेकर मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इनमें पेठा, बर्फी, काजू कतली, कलाकंद आदि की ज्यादा खरीद हो रही है. बहुत से लोग मोतीचूर के लड्डू, सोन पापड़ी, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बेसन के लड्डू, पेड़ा, सूखे मेवे की मिठाइयां आदि भी खरीद रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है