रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी राकेश बने जिले के स्वीप आइकॉन

जिले के प्रख्यात रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी राकेश कुमार जिले के स्वीप आइकॉन बनाये गये हैं.

By SATYENDRA SINHA | October 13, 2025 7:24 PM

पूर्णिया. जिले के प्रख्यात रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी राकेश कुमार जिले के स्वीप आइकॉन बनाये गये हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस बार के स्वीप आइकॉन के रूप में राकेश का चयन किया गया है. पूर्णिया निवासी किशुन मुर्मू के पुत्र राकेश, बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करेंगे. वहीं उनके द्वारा स्वीप आयोजन स्थलों पर लोगों से रूबरू होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कार्य में भाग लेने की अपील की जायेगी. इसके अलावा उनके ऊपर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर भी इस दिशा कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. राकेश के स्वीप आइकॉन बनने पर पूर्णिया रग्बी फुटबॉल के सचिव सह कोच शुभम आनंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है