गोवा फुटबॉल मैदान में दिखेंगे रजनीश

अंतर प्रांतीय राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

By Abhishek Bhaskar | December 7, 2025 6:17 PM

– अंतर प्रांतीय राज्य प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन केनगर. केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय काझा के शारीरिक शिक्षक रजनीश पाण्डेय का चयन अखिल भारतीय असैनिक सेवा बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब अंतर प्रांतीय राज्य प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में किया गया है. वह चार दिसंबर से आगामी 18 दिसंबर तक गोवा में 15 दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल रहेंगे. शारीरिक शिक्षक रजनीश पाण्डेय का अंतर प्रांतीय राज्य पर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन की जानकारी शिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने दी. बताया कि रजनीश पाण्डेय पूर्व से खेल के जुझारू शिक्षक रहे हैं. वे फुटबॉल प्रतियोगिता जैसे खेल में रेफरी,कोच का बेहतर प्रदर्शन जिला से लेकर राज्य स्तर तक दिखा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है