बारिश ने दी गर्मी से राहत पर बढ़ गयी परेशानी

मानसून एक्टिव

By AKHILESH CHANDRA | July 16, 2025 6:44 PM

पूर्णिया. मानसून एक्टिव होते ही पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर के कई गली-मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर के न्यू सिपाही टोला दुर्गा मंदिर से आगे वाले मोहल्ले का सड़क जलमग्न है. इसके अलावा हाउसिंग कॉलोनी शिव मंदिर रोड, मधुबनी चौक से डॉलर हाउस चौक के बीच सड़क पर कई जगह जलजमाव की समस्या लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दूसरी ओर गुलाबबाग और खुश्कीबाग के कई मुहल्लों में जलजमाव नजर आया. हालांकि इस बार पहले की तरह जल जमाव की कोई बड़ी समस्या नहीं आयी है पर जो निचले इलाके हैं वहां स्वाभाविक रुप से पानी जमा हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है