राहुल गांधी का मनाया गया जन्मदिन
जलालगढ़
जलालगढ़. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में नेता विपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर संगठनात्मक चर्चा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई. राहुल गांधी द्वारा लंबे समय से मांग रखी थी कि देश में जब भी जनगणना हो, उसमें जातिगत जनगणना कराई जाये. राहुल गांधी ने यह मांग लगातार सड़क से लेकर संसद तक उठाई है. इस मांग का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब हमारे पास आंकड़े होंगे, तभी हम देश के हर वर्ग, हर व्यक्ति को नीति निर्माण से जोड़ सकेंगे और उन्हें इसका फायदा मिल पाएगा. मौके पर राष्ट्रीय सचिव मो सईद, रोहित कुमार झा, प्रभारी सत्या दास, कांग्रेस जलालगढ़ कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष पूरण दास, सालिक हुसैन, मंजूर अहमद, सदानंद मंडल, आरफीन अंसारी, निर्मल विश्वास, कमलेश्वरी, कृत्यानंद यादव, संदीप कुमार, चंद्रशेखर सिंह, संजय पासवान, आदि कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
