profilePicture

नगर निगम के लिए क्या प्रयास किये गये, विधायक सार्वजनिक करें

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 17, 2025 6:55 PM
नगर निगम के लिए क्या प्रयास किये गये, विधायक सार्वजनिक करें

खेमका के बयान पर पलटवार करते वार्ड पार्षदों ने किया सवाल पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका के नगर निगम से जुड़े बयानों पर पलटवार करते हुए सशक्त स्थायी समिति की पदेन सदस्य सह वार्ड पार्षद ममता सिंह, स्वपन घोष, कमली देवी, प्रदीप जायसवाल एवं कुमारी खुशबू ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि सदर विधायक श्री खेमका चुनाव नजदीक आते ही नगर निगम के कार्यों को अपना कार्य बताकर उनका श्रेय लेने की नाकाम कोशिश में जुटे हैं. वहीं वार्ड पार्षद पूनम देवी, आशा महतो, राकेश राय, अभिजीत कुमार उर्फ निप्पू पासवान एवं कृष्ण कुमार पासवान ने कहा कि विधायक जी को जानकारी होनी चाहिए कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 125 छोटे-बड़ें नालों की साफ-सफाई के लिए सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लेने के बाद लगभग दो माह से सफाई कार्य चल भी रहा है. कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गए वाटर एटीएम की मरम्मत कई बार कराई जा चुकी है परंतु बार-बार उसका नल तोड़ दिया जाता है. विधायक को यह भी पता होना चाहिए कि पूर्णिया में साफ-सफाई का कार्य दिन-रात किया जाता है जो यहां की जनता देख रही है. उन्हें किसी भी प्रकार का बयानबाजी करने पूर्व पता कर लेना चाहिए था कि अन्य जिलों की अपेक्षा पूर्णिया में सफाई का दर भी कम है. जबकि वार्ड पार्षद चांदनी देवी, अमित कुमार सोनी, अंजनी साह, गुलाब हुसैन एवं मुर्शीदा खातुन ने कहा कि पटना की तर्ज पर नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहे पर डिलक्स शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विधायक जी को सहयोग करना चाहिए. विधायक जी लंबित कार्यों को शुरू कराने की बात कर रहे हैं जबकि नगर निगम द्वारा निकाले गए 130 कार्यों को खुद एक साल से बाधित किए हुए हैं. छह माह पूर्व जिन कार्यों की निविदा हो चुकी है उनका अभी तक निष्पादन नहीं हो पाया है. जिस पिंक टॉयलेट की बात वे कर रहे हैं उसका निर्णय पूर्व में ही सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया जा चुका है. जलजमाव वाले स्थानों पर ह्यूम पाइप लगाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. विधायक जी को लगता है कि नगर निगम अपनी जवाबदेही का पालन नहीं करता है तो जलजमाव एवं गंदगी वाले जगहों को चिन्हित करके उन्हें बताना चाहिए. विधायक विजय खेमका को यह भी सार्वजनिक करना चाहिए कि आपने पूर्णिया नगर निगम के लिए क्या-क्या प्रयास किए हैं. बगल के जिला कटिहार जो क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से भी पूर्णिया से काफी छोटा है उसको स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 350 करोड़ मिला है, जबकि पूर्णिया नगर निगम को महापौर के प्रयास के बाद 38 नालों में से महज पांच नालों के लिए 87 करोड़ की स्वीकृति मिली है. विधायक जी को बताना चाहिए कि स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए आपके स्तर से क्या प्रयास किए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना में नगर निगम पूर्णिया को कोई भी राशि अभी तक नहीं दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है