आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष बनीं पुष्पा कुमारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में हुआ चुनाव
केनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में हुए चुनाव में आंगनबाड़ी सेविका संघ प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मजरा पंचायत की सेविका पुष्पा कुमारी निर्वाचित हुईं. इस पद के लिए कुल तीन सेविकाओं ने दावेदारी दी थी. प्रखंड के 246 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं 200 सहायिकाओं समेत कुल मतदाता 446 में से 252 मतदाताओं ने वोट दिये. बिहार यूनियन आंगनबाड़ी सेविका संघ के जिला महासचिव कपिलदेव कुंवर एवं आंगनबाड़ी जिला महासचिव कर्मचारी संघ के सुनील कुमार सिंह की निगरानी में मतों की गिनती हुई. पुष्पा कुमारी को 193, रीना कुमारी को 52 और गुंजन कुमारी को 7 मत प्राप्त हुए. प्रखंड महासचिव के दो पद पर सरिता कुमारी, उपाध्यक्ष के दो पद पर अनुपमा कुमारी और सबिस्ता अंजुम और सहायक सचिव के दो पद पर कंचन माला और रेहाना खातून तथा कोषाध्यक्ष के एक पद पर सुनीता कुमारी को निर्विरोध चयनित किया गया. इसके साथ ही 16 कार्यकारिणी सदस्य का चयन सर्वसम्मति से किया गया.नव निर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निबटाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
