वैज्ञानिक बन जर्मनी में ऊर्जा उत्पादन पर अनुसंधान कर रहा पूर्णिया का लाल
खीरु चौक का निवासी है जर्मनी का वैज्ञानिक डाॅ अतुल
पूर्णिया के खीरु चौक का निवासी है जर्मनी का वैज्ञानिक डाॅ अतुल
जर्मनी के म्युनिक में प्रॉक्सीमा फ्यूजन संस्थान में है सीनियर साइंटिस
पूर्णिया. पूर्णिया का एक होनहार बेटा डॉ अतुल अग्रवाल वैज्ञानिक बनकर जर्मनी के म्युनिक में न्यूक्लियर फ्यूजन के क्षेत्र में न केवल अपनी पहचान बनायी है बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है. न्यूक्लियर फ्यूजन एक प्रकार का ऊर्जा उत्पादन है जो जटिल न्यूक्लियर प्रक्रियाओं के माध्यम से होता है. इसमें दो या उससे अधिक अणुओं को एक समझौते से मिलाया जाता है जो एक नया अणु बनाता है और एक समानता तापमान वाली ऊर्जा उत्पन्न करता है. डाॅ अतुल म्युनिक में प्रॉक्सीमा फ्यूजन नामक वैज्ञानिक संस्थान में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, म्यूनिक दक्षिणी जर्मन राज्य बवेरिया की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. यह देश के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है. म्युनिक में प्रॉक्सीमा फ्यूजन नामक वैज्ञानिक संस्थान है. यह संस्थान सूर्य की सतह पर होने वाली (न्यूक्लियर फ्यूजन) नाभकीय संलयन क्रिया द्वारा उत्पादित ऊर्जा का निर्माण धरती पर करता है. डाॅ अतुल ने बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री आईआईटी बीएचयू वाराणसी से और एम टेक की डिग्री फ्रांस के विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. डॉ.अतुल के अनेकों शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पूरे जर्मनी व यूरोपियन यूनियन के देशों में पीएचडी में पहला स्थान हासिल कर अपनी उपलब्धियों में एक और कड़ी जोड़ दी है.यह माना जाता है कि यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है.
शिक्षक पिता व समाजसेवी मां ने किया खुशी का इजहार
डाॅ अतुल पूर्णिया शहर के भट्ठा बाजार स्थित खीरु चौक निवासी और केंद्रीय विद्यालय पूर्णिया से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप अग्रवाल एवं समाजसेविका सरोज अग्रवाल के पुत्र हैं. पिता प्रदीप अग्रवाल कहते हैं कि अतुल ने यह उपलब्धि कठोर परिश्रम से हासिल की है जो पांच वर्षों की कठिन तपस्या,लगन और कठोर परिश्रम का सुखद परिणाम है. पूछने पर माता सरोज अग्रवाल की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. श्रीमती अग्रवाल कहती हैं कि वह बचपन से ही काफी मेधावी है. डॉ अतुल की इस उपलब्धि पर पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रो विवेकानंद सिंह, ग्रीन पूर्णिया के फाउंडर व सर्जन डॉ एके गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य केजरीवाल समेत शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई दीहै और खुशी का इजहार किया है. भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता,रिटायर डीएसपी आरती जायसवाल, बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ.कंचन गुप्ता, ग्रीन पूर्णिया के सेक्रेट्री रविन्द्र साह, बैंक मैनेजर नीलम शर्मा व प्रियंका कुंवर,नीलम अग्रवाल,श्रवण जेजानी आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
