पूर्णिया की बेटी बैंकॉक में करेगी कानून पर परिचर्चा
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ टूरिस्ट द्वारा विदेश से मिला है न्योता
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ टूरिस्ट द्वारा विदेश से मिला है न्योता पूर्णिया. पूर्ण अरण्य की धरती हमेशा से होनहार बेटियों और सपूतों के लिए सुर्खियों में आती रही है. पूर्णिया की माटी के सपूत अगर अपने नाम का परचम लहराते रहे हैं, तो वहीं यहां की बेटियां भी इस जमीन का नाम रोशन करने में कहीं पीछे नहीं रही हैं. यहां की बेटियां अंतरराष्ट्रीय फलक पर पूर्णिया का परचम फहरा रही हैं. पूर्णिया की एक ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी है, मोनाली सागर. पेशे से लॉयर हैं. इस होनहार बेटी को इनकी प्रतिभा के सम्मान में बैंकॉक में आगामी 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का जूरिस्ट एण्ड राइटरमंम् 2025 में, बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ जूरिस्ट तथा इंटरनेशनल कमीशन ऑफ राइटर द्वारा संयुक्त रूप से बैंकॉक में किया जा रहा है. मोनाली सागर को यह सूचना, पिछले तीन दिसंबर 2025 को आयोजक द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से दी गई है. पत्र में यह कहा गया है कि इनकी प्रतिभा को देखते हुए इन्हें वैश्विक स्तर पर आयोजित अधिवक्ता के सेमिनार में प्रभावशाली अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया गया है और इसके लिए इन्हें बैंकॉक पहुंचकर होटल एम्बेसडर में पहुंचना है. पूर्णिया शहर के मधुबनी स्थित मैथिल टोला निवासी,मोनाली सागर के पिता, किशोर कुमार झा अपनी बेटी के इस उपलब्धि से काफी हर्षोल्लासित हैं. मोनाली की मां भी खुशी जाहिर कर रही है. मोनाली सागर की आरंभिक शिक्षा उर्स लाइन कॉन्वेंट, पूर्णिया से हुई. इसके बाद लॉ कॉलेज पूर्णिया की भी छात्रा रही. फिर मास्टर इन कांस्टीट्यूशनल लॉ, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना से किया और वर्तमान में पटना में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रही हैं. मनाली सागर की इस उपलब्धि के लिए उन्हें अपने शुभचिंतकों और दोस्तों से बधाइयां भी खूब मिल रही हैं. जानकारों का कहना है, कि मोनाली सागर, पूर्णिया की ऐसी हुनरमंद बेटी है, जिसने संपूर्ण नारी जाति का मान बढ़ाया है क्योंकि अधिवक्ता के रूप में इससे पूर्व शायद बिहार की किसी भी महिला को इस तरह के, अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए इतनी कम उम्र में नहीं बुलाया गया. यह इस शहर की पहली ऐसी उपलब्धि है, जिससे पूर्णिया माटी भी गौरवान्वित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
