अंतर महाविद्यालय योग में अररिया कॉलेज व पूर्णिया महिला महाविद्यालय ओवरआल चैंपियन

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | August 22, 2025 7:08 PM

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय की मेजबानी में अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अररिया कॉलेज एवं छात्रा वर्ग में पूर्णिया महिला महाविद्यालय ओवरआल चैंपियन रहे. योग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर डीएस कॉलेज कटिहार के अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान पर दिवाकर कुमार अररिया कॉलेज, तृतीय स्थान पर भोला कुमार,अररिया कॉलेज के एवं संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पर अनुपम कुमार अररिया कॉलेज,अररिया के थे . महिला वर्ग एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्षा कुमारी पूर्णिया महिला महाविद्यालय,पूर्णिया दूसरे स्थान पर डोली कुमारी पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया एवं तीसरे स्थान पर ज्योति कुमारी अररिया कॉलेज, अररिया रही. ग्रुप कंपीटीशन बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अररिया कॉलेज अररिया एवं दूसरी स्थान पर डीएस कॉलेज कटिहार थे . महिला वर्ग ग्रुप कंपटीशन में प्रथम स्थान पर अररिया कॉलेज अररिया एवं दूसरे स्थान पर पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया की प्रतिभागी रहे. पुरुष वर्ग में उपविजेता डीएस कॉलेज कटिहार एवं महिला वर्ग में उपविजेता अररिया कॉलेज अररिया के प्रतिभागी रहे. निर्णायक मंडल में नंदलाल कुमार, रूबी सिंह एवं महेश कुमार थे . ———————– सभी को खेल में भागीदारी अनिवार्य रूप से करनी चाहिए : प्रो. अनंत पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल का विकास अति आवश्यक है. सभी को खेल में भागीदारी अनिवार्य रूप से करनी चाहिए .विवि खेल पदाधिकारी डॉ. सी के मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय को खेल की दुनिया में एक नई ऊंचाई को प्राप्त करना है .इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है. पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ,विवि खेल पदाधिकारी डॉ. सी के मिश्रा, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ उषा शरण ने किया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो कुमार गौरव की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही.कार्यक्रम में प्रो मृदुलता, डॉ. जागृति राय, डॉ. राकेश रोशन सिंह, डॉ रंजन कुमार, प्रो मीना कुमारी रजक, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ स्नेहा, डॉ मनीषा कुमारी, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ रूचि गौड़, डॉ अंकिता श्रीवास्तव, मसूद अली देवान, डॉ अनीता मिश्रा, डॉ प्रिया प्रेरणा, डॉ. मिताली मीनू, अररिया कॉलेज के खेल पदाधिकारी प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा , डीएस कॉलेज कटिहार के प्रो. स्वामी नंदन, अररिया कॉलेज अररिया के ही नीतू कुमारी आदि शामिल रहे. फोटो. 22 पूर्णिया 18 परिचय- अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता के विनर को सम्मानित करते प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, विवि खेल पदाधिकारी प्रो. सी के मिश्रा व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है