दिल्ली के बाद अब हैदराबाद से भी सीधे जुड़ेगा पूर्णिया

पूर्णिया एवं कोसी सीमांचल की के लोगों के लिए दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद की सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है.

By ARUN KUMAR | October 6, 2025 7:47 PM

26 अक्टूबर से इंडिगो शुरू करेगी नयी उड़ान सेवा

पूर्णिया. पूर्णिया एवं कोसी सीमांचल की के लोगों के लिए दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद की सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. 26 अक्टूबर 2025 से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान पूर्णिया से हैदराबाद के लिए शुरू होगी, जिससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को दक्षिण भारत से जुड़ने में बड़ी सुविधा मिलेगी. सांसद पप्पू यादव ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू होना यहां के विकास की नयी दिशा है. यह सिर्फ एक फ्लाइट नहीं, बल्कि सीमांचल के युवाओं, व्यापारियों, छात्रों और मरीजों के लिए नयी संभावनाओं का दरवाजा खोलेगी. अब पूर्णिया से हैदराबाद की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी होगी. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के बाद हैदराबाद की उड़ान शुरू होना इस बात का प्रमाण है कि पूर्णिया का एयरपोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है और जल्द ही अन्य महानगरों से भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी.

सांसद यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के नायडू और इंडिगो एयरलाइंस के प्रति आभार जताया और कहा कि यह सेवा सीमांचल के करोड़ों लोगों के सपनों को नयी उड़ान देगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अपनी जनता का संपूर्ण विकास. यह क्षेत्र अब उपेक्षा का नहीं, बल्कि विकास और संभावनाओं का केंद्र बनेगा. यह नयी सेवा पूर्णिया एयरपोर्ट को राष्ट्रीय विमानन नक्शे पर और सशक्त रूप से स्थापित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है