जल्द ही सभी कॉलेज में अतिथि शिक्षकों की बहाली करेगा पूर्णिया विवि : प्रो विवेकानंद

पूर्णिया विश्वविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | August 16, 2025 6:47 PM

– पूर्णिया विवि में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुलपति ने की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की चर्चा पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण करते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि मैं इस अवसर पर देश के वीर सपूतों को नमन करता हूं और हमारे सेनानियों और सुरक्षा बलों को धन्यवाद देता हूं जो दिन-रात देश की रक्षा में लगे हैं. पूर्णिया विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की चर्चा करते हुए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी महाविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी ,जिसकी संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. समर्थ पोर्टल पर नामांकन लेकर कायम की मिसाल कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि सीबीसीएस कोर्स के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025- 29 का नामांकन समर्थ पोर्टल से हुआ. समर्थ पोर्टल से नामांकन लेने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया बना. इसमें 60000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया और सफलतापूर्वक नामांकन कार्य संपन्न हो रहा है . इस समर्थ पोर्टल से पीजी का भी एडमिशन होना है. परीक्षा विभाग में बदलाव के सुखद परिणाम कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि कहा कि उन्होंने परीक्षा विभाग में भी कई बदलाव किए हैं जिसके अच्छे परिणाम दिख रहे हैं. सभी परीक्षा परिणाम जल्द जारी हो रहे हैं ,अंकों की प्रविष्टि मूल्यांकन केंद्र पर ही हो रही है जिससे समय की बचत के साथ-साथ पेंडिंग भी कम हो रहे हैं. अच्छी क्वालिटी की कॉपी को भी जेम्स के माध्यम से खरीदने की व्यवस्था की गई . दिसंबर 2026 तक पूरा होगा पहले फेज का विवि का भवन निर्माण कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का अपना भवन बन रहा है जिसमें प्रथम फेज में एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एग्जाम सेक्शन, इंडोर गेम बन रहा है. यह वर्ष 2026 के दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. साथ ही दूसरे फेज की भी प्लानिंग भेजी जा रही है जिसमें छात्र और छात्राओं के हॉस्टल, पुस्तकालय भवन, गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम, वीसी आवास, रजिस्टर आवास, शिक्षक और कर्मचारियों के क्वार्टर की व्यवस्था होगी. छात्रों और शिक्षकों के लिए इसमें सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. फोटो1 16 पूर्णिया 25 परिचय- पूर्णिया विवि में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह एवं पदाधिकारी. ————— आजादी के बाद से ही राष्ट्र निर्माण में पूर्णिया कॉलेज का योगदान : प्रो सावित्री पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने कहा कि देश की आजादी के कुछ महीने बाद ही पूर्णिया कॉलेज की स्थापना हुई. उसके बाद से पूर्णिया कॉलेज की ओर से राष्ट्र निर्माण की दिशा में छात्र-छात्राएं तैयार किये जा रहे हैं. वक्त के साथ हमारी जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है, इसलिए सभी शिक्षकों व कर्मियों को भी दोगुनी ऊर्जा से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को वहन करना होगा. छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के साथ ही उनके भविष्य निर्माण में प्राथमिक मार्गदर्शक की भूमिका निभानी है. फोटो. 16 पूर्णिया 26 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह एवं शिक्षकगण ———– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में पुराने शिक्षक व कर्मी हुए सम्मानित पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया. प्रधानाचार्य ने एनसीसी विंग का निरीक्षण करने के बाद ध्वजारोहण किया. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय का एक ऐतिहासिक स्थान रहा है. इस महाविद्यालय को उत्कर्ष पर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता है . प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का सतत विकास होगा एवं छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका भी समाधान होगा . एनसीसी विंग की अधिकारी डॉ नीतू कुमारी ने एनसीसी कैडेट्स के जोश और अनुशासन की सराहना की. कार्यक्रम का संयोजन इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ राकेश रोशन सिंह ने किया. फोटो 16 पूर्णिया 27 परिचय- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में ध्वजारोहण करते प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता राजकीय पॉलिटेक्निक में हुआ ध्वजारोहण पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।.संस्थान परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने ध्वज फहराकर उपस्थित सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है