स्टेडियम और रंगभूमि की जमीन पर पूर्णिया कॉलेज का हक

इंदिरा गांधी स्टेडियम और रंगभूमि की जमीन पर पूर्णिया कॉलेज का हक है. शुक्रवार को इस आशय का पत्र पूर्णिया कॉलेज की ओर से पूर्णिया सदर के एसडीओ को दिया गया है.

By Abhishek Bhaskar | August 8, 2025 6:45 PM

कॉलेज ने एसडीओ को दिया पत्र, न्यायालय के पुराने आदेश का दिया हवाला पूर्णिया. इंदिरा गांधी स्टेडियम और रंगभूमि की जमीन पर पूर्णिया कॉलेज का हक है. शुक्रवार को इस आशय का पत्र पूर्णिया कॉलेज की ओर से पूर्णिया सदर के एसडीओ को दिया गया है. प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह की ओर से प्रो इश्तियाक अहमद ने यह पत्र एसडीओ को प्रेषित किया है. हालिया कुछ योजनाओं और गतिविधियों को देखते हुए पूर्णिया कॉलेज ने ऐहतियात के तौर पर अनुमंडल प्रशासन को यह सूचना दी है. इस संबंध में प्रो इश्तियाक अहमद ने बताया कि विवि प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीओ को पत्र देकर बताया गया है कि उक्त जमीन पर मालिकाना हक पूर्णिया कॉलेज का है. इससे पहले विवि बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ आलोक राज ने पूर्णिया विवि का इस मसले पर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद पूर्णिया कॉलेज के पत्रांक 148/25 दिनांक 8.8.2025 के तहत पूर्णिया सदर के एसडीओ को जमीन का ब्योरा दिया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि न्यायालय का 18 नवंबर 2017 का आदेश पूर्णिया कॉलेज के पक्ष में है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया कॉलेज की यह जमीन करीब 72 एकड़ की है. अवैध बिक्री, अतिक्रमण आदि के कारण इसका रकबा वर्तमान में काफी घटा हुआ है. इधर, विवि बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ आलोक राज ने मांग की है कि पूर्णिया कॉलेज की जमीन से प्राप्त जो भी आय पूर्णिया विवि के खाते में गया है, उसे विवि को पूर्णिया कॉलेज को लौटा देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है