भोला पासवान शास्त्री के नाम पर हो पूर्णिया एयरपोर्ट का नामकरण
जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मांग
जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मांग पूर्णिया. जनता दल (यू) प्रदेश के पूर्व सचिव सह जिला उपाध्यक्ष एवं कटिहार के प्राणपुर विधानसभा प्रभारी मनोज पासवान ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्णिया हवाई अड्डे का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी के नाम पर रखने की मांग की है. मनोज पासवान ने कहा कि यदि इस हवाई अड्डे का नाम भोला पासवान शास्त्री जी के नाम पर रखा जाता है, तो इससे न केवल समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा मिलेगा. इस नामकरण से आने वाली पीढ़ियां भी यह सीख पाएंगी कि राजनीति का असली उद्देश्य व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा है. भोला पासवान शास्त्री के नगर प्रखंड के अंतर्गत बैरगाछी सबूतर काझा गांव के निवासी थे. वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे और बिहार की राजनीति में उन्हें गुदरी का लाल भी कहा जाता है. उन्होंने कभी भी अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की. उनका सम्पूर्ण जीवन समाज और राज्य के अंतिम पायदान के व्यक्ति की सेवा के लिए समर्पित रहा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. यह अवसर केवल सीमांचल ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. इस उद्घाटन से क्षेत्र में चिकित्सा, खेल, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे और समस्त सीमांचल क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
