Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से इस दिन से शुरू हो जायेंगी फ़्लाइट सेवा, पप्पू यादव ने दी बड़ी जानकारी
Purnea Airport: सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण कर राज्य सरकार पर उड़ान संचालन में देरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने समय पर काम किया, लेकिन बिहार सरकार की लापरवाही से अब तक उड़ान शुरू नहीं हो सकी है.
Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट पर अब उड़ान भरने का समय आ गया है. लंबे इंतजार के बाद यहां के लोगों को पहली बार हवाई सेवा की सौगात मिलने जा रही है. रविवार को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद ऐलान किया कि 26 अगस्त 2025 से इंडिगो एयरलाइंस की टिकट बुकिंग शुरू होगी और सितंबर से विमान उड़ान भरना शुरू कर देंगे. उन्होंने इसे जनता की ऐतिहासिक जीत बताते हुए पूर्णिया के हर नागरिक को बधाई दी.
निरीक्षण के दौरान पप्पू यादव ने बताया क्यों हुई देरी
निरीक्षण के दौरान पप्पू यादव ने एयरपोर्ट की अधूरी बाउंड्री वॉल और खराब कनेक्टिविटी को लेकर सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपनी सभी जिम्मेदारियां समय से पूरी कर दी हैं, लेकिन बिहार सरकार की सुस्ती के कारण उड़ान संचालन में देरी हुई. सांसद ने चेतावनी दी कि अब जनता के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जा सकती, बहानेबाज़ी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
एयरपोर्ट केवल प्रोजेक्ट नहीं, पूर्णिया की उम्मीदों की उड़ान है
पप्पू यादव ने एयरपोर्ट को किसी एक नेता की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जीत बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि पूर्णिया की उम्मीदों, संघर्षों और भरोसे की तस्वीर है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि एयरपोर्ट के संपर्क मार्ग और सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर पूरा किया जाए ताकि उड़ान में कोई बाधा न रहे.
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल होगा लागू! CM नीतीश कुमार ने TRE-4 और TRE-5 के लिया किया बड़ा ऐलान
