Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर ताजा अपडेट, डीएम ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने समीक्षा बैठक की और सभी विभागों को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. हवाई सेवा की शुरुआत को प्रशासन ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. पढे़ं पूरी खबर…
Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने इस विषय पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) पूर्णिया के वरीय प्रबंधक, ईडी स्टर्न रीजन सेंटर हेडक्वार्टर दिल्ली, डीजीएम सिविल और अभियंता इंचार्ज शामिल हुए. बैठक में एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए.
तय समय सीमा में हो निर्माण कार्य
बैठक में डीएम अंशुल कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य किसी भी हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए. कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अन्य कामों में भी तेजी लाने का आदेश
जिलाधिकारी ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के संपर्क पथ से टर्मिनल भवन तक की अंदरूनी सड़क का निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए. साथ ही, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को AAI के साथ समन्वय स्थापित कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्यों को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया.
ALSO READ: Muzaffarpur News: देह व्यापार के मामले में बड़ी कार्रवाई, दो होटल और एक मकान सील
