मुख्यालय समेत पूरे जिले में 77 जगहों पर होगा जनसंवाद कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यह जन संवाद कार्यक्रम 12 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा.

By ARUN KUMAR | August 8, 2025 7:24 PM

पूर्णिया. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. यह जन संवाद कार्यक्रम 12 अगस्त को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा. इसमें योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी. इस योजना के तहत एक जुलाई से पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. शुक्रवार को डीएम ने इसकी तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 77 जगह यह जनसंवाद कार्यक्रम होगा. इनमें एक जिला मुख्यालय प्रेक्षा गृह में आयोजित होगा एवं 76 कैंप जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत में ऑर्गेनाइज किया जायेगा. जनसंवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सभी आयोजित कैंप में अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ता जिनकी बिजली बिल शून्य रही है, उन्हें जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित कराने का लक्ष्य संबंधित विद्युत अभियंताओं को दिया गया है. सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपभोक्ता जनसंवाद में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है