महागठबंधन नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किया पुतला दहन

राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को स्थानीय आरएन साव चौक पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.

By SATYENDRA SINHA | August 11, 2025 8:07 PM

पूर्णिया. राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को स्थानीय आरएन साव चौक पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष बिजेंन्द्र यादव के निर्देश पर रंजन सिंह की अध्यक्षता में यह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. ज्ञात हो कि विपक्षी दलों (इंडिया गठबंधन) के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला था. इस दौरान विपक्षी दल के कई नेताओं को हिरासत में लिया था. मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू ने कहा कि सरकार की मनमानी से अब जनता उब चुकी है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. मौके पर नीरज सिंह छोटू, सोहेल, जावेद, अजमेर, करीम, रमन यादव, मुखिया दिलीप चौधरी, अशनारायण चौधरी, जितेंद्र कुमार, कुमार आदित्य, नीरज कुमार यादव, अफरोज खान, आदित्या कुमार, जयवर्धन सिंह, दिलखुश खान, उमेश उरांव, ताला टुडू, पवन शाह, करण यादव आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है