आपदा के समय नागरिकों की रक्षा करना सभी की जिम्मेवारी

बायसी

By ARUN KUMAR | December 10, 2025 5:21 PM

बायसी. चरैया पंचायत अंतर्गत एपीजे असलम स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक्शन एड एवं इकरा एजुकेशनल एवं चैरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम के अवसर पर समन्वयक एक्शन एड मोहम्मद तफविज ने मानव अधिकार रक्षकों को इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मानव होने के नाते सभी के अपने अधिकार होते हैं,जिसे हमारे देश के संविधान द्वारा प्रदत्त किया गया है और इसके हनन की स्थिति में कोई भी नागरिक अपनी रक्षा के लए न्याय की मांग कर सकता है .उन्होने बताया कि ऐसे सभी की जिम्मेदारी है कि एक दूसरे के अधिकार की एवं उनके सम्मान की रक्षा करें. आप जैसे चिन्हित मानव रक्षकों की जिम्मेवारी है कि अपने समाज एवं आस पास के लोगों की विशेष कर प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ ,आग लगी एवं अन्य किसी भी तरह की विपदा के समय बच्चों महिलाओं , बुजुर्गों एवं विशेष गुण संपन्न व्यक्ति की रक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने में मदद करें.उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे दिसंबर बायसी अनुमंडल के विभिन्न पंचायतो में चलता रहेगा. इकरा एजुकेशन एवं चैरिटेबल सोसाइटी के डायरेक्टर मसूद आलम ने बताया कि महिला हिंसा एवं दहेज प्रथा समाज को खोखला कर रही है, इसके लिए समाज के सभी वर्गों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा . इस मौके पर मानव रक्षक नुसरत जहां, कुशल युवा प्रोग्राम से मोहम्मद शहनवाज आलम, मोहम्मद वसी ,चिराग आलम एवं आकाश छेत्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है