धमदाहा में पुनरीक्षण कार्य की प्रगति असंतोषजनक, आयुक्त ने तेजी लाने का दिया निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को धमदाहा और रुपौली विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया.

By ARUN KUMAR | August 11, 2025 7:21 PM

आयुक्त ने धमदाहा और रुपौली विधानसभा क्षेत्रों का किया भ्रमण

पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सोमवार को धमदाहा और रुपौली विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया. आयुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण निर्वाचक सूची के कार्यों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान, आयुक्त द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाइजर और बूथ लेवल ऑफिसर से रूबरू होकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान आयुक्त बीएलओ के कार्यों की बारीकी से जांच की गयी. इसमें गणना प्रपत्र पंजी सहित संबंधित दस्तावेजों के कार्यों का निष्पादन त्रुटि रहित निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे पुनरीक्षण का कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में, आयुक्त द्वारा अंचल कार्यालय भवानीपुर और नगर पंचायत भवानीपुर कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. दोनों कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने अधिकारियों को कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों में शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए त्रुटि रहित तरीके से पूरा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है