खेल दिवस पर गुलाबबाग विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | August 30, 2025 6:33 PM

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में खेल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद एवं वीर हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके पहले दीप प्रज्ज्वलन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें विभिन्न प्रकार के खेल जैसे सुई धागा रेस, चॉकलेट रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन प्रसाद यादव एवं खेल प्रमुख विभूति प्रसन्न ने अलग-अलग मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला. बाद में सभी विजेता प्रतिभागी भैया -बहनों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है