एड्स से बचाव का एकमात्र रास्ता है संयमित जीवन शैली : प्राचार्य
मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम
पूर्णिया. मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. स्कूल की छात्राओं ने इस विषय पर पोस्टर बनाये और उसे विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल किया. जीनत, मधु, जाकिया, स्वर्णिमा, पवित्रा, मेहर, हिमांशी, सानिया, प्रगति और बुशरा के बनाए पोस्टर प्रभावशाली संदेश दे रहे थे. रोशनी जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया. कक्षा आठ की हिदाया ने अपने विचार व्यक्त किए. कक्षा नौवीं की छात्रा प्रगति ने अपनी कविता के माध्यम से एड्स के खतरों और बचाव को रेखांकित किया. कार्यक्रम को स्वरूप देने में लाराइब मिस, मो शबाब अयूबी, अदिति शरण ने अपना योगदान दिया. विद्यालय के उप प्राचार्य मो तनवीर अशरफ जोबैर ने कहा कि एड्स से सुरक्षा ही बचाव है. आजकल लोग इस बीमारी से पीड़ित रोगी से सामाजिक दुराव रखते हैं जबकि यह बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती. यह जानकारी भी जरूरी है कि यह बीमारी किन कारणों से नहीं फैलती.विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने बताया कि एड्स के संबंध में आज की पीढ़ी को समझना चाहिए. संयमित जीवन शैली को अपना कर हम इससे बच सकते हैं. कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक सह सचिव डॉ असद इमाम ने कहा कि बच्चों को सतर्क और सावधान रहना होगा. यह भी जरूरी है कि इस बीमारी से पीड़ित रोगी से सामाजिक दुराव जैसा व्यवहार नहीं किया जाए. आज विज्ञान दिनों दिन उन्नति कर रहा है. ट्रस्ट के सहायक निदेशक इंजीनियर आदिल इमाम ने बच्चों की इस जागरूकता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में एड्स से सुरक्षा और बचाव पर कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
