प्रो विनोद ओझा को टीएमबीयू परीक्षा विभाग की कमान

पूर्णिया विवि

By Abhishek Bhaskar | November 22, 2025 7:03 PM

पूर्णिया . पूर्णिया विवि के कुलानुशासक प्रो. विनोद कुमार ओझा अब टीएमबीयू के परीक्षा विभाग की कमान संभालेंगे. अगले हफ्ते पूर्णिया विवि से विरमित होकर वे भागलपुर के टीएमबीयू में अपना योगदान देंगे. बता दें कि प्रो. ओझा को परीक्षा विभाग का खासा अनुभव रहा है. ललित नारायण मिथिला विवि के परीक्षा नियंत्रक का पद भी वे वहन कर चुके हैं. एलएनएमयू से लौटने पर उन्हें तुरंत ही पूर्णिया विवि के कुलानुशासक की महती जवाबदेही दी गयी है. उनका मूल महाविद्यालय डीएस कॉलेज कटिहार रहा है. उन्होंने अपनी सेवा अपने संघ को भी लंबे समय तक दी है. जब जरूरत हुई तो विवि प्रशासन का भी बखूबी साथ दिया. टीएमबीयू के परीक्षा विभाग का दायित्व मिलने पर प्रो. ओझा ने कहा कि राजभवन के निर्देश के अनुरूप वे कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि वे सदैव स्टूडेंट फ्रेंडली माहौल के पक्षधर रहे हैं. एरर फ्री रिजल्ट देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. इधर टीएमबीयू भागलपुर के परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किये जाने पर छात्र नेता सौरभ कुमार ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है