पहली महिला प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह ने संभाली पूर्णिया कॉलेज की कमान

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | July 31, 2025 6:16 PM

पूर्णिया. सीमांचल के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित महाविद्यालय पूर्णिया कॉलेज की कमान पहली महिला प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने विधिवत संभाल लिया है. गुरुवार को उन्होंने कॉलेज पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद प्रभार हस्तांतरण की प्रक्रिया की गयी. इस मौके पर प्रो. शंभुलाल वर्मा, प्रो. इश्तियाक अहमद, प्रो. राकेश, प्रो. रामदयाल पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है