डीएसडब्लू प्रो मरगूब आलम हुए सेवानिवृत
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि के डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम शुक्रवार को सेवानिवृत हो गये. उन्होंने अपना प्रभार महाविद्यालय निरीक्षक प्रो. अरविंद वर्मा को सौंप दिया. वर्ष 1996 से पूर्णिया कॉलेज से सेवा प्रारंभ करनेवाले प्रो. मरगूब आलम छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. यही वजह है कि पूर्णिया विवि में उन्हें डीएसडब्लू का महती दायित्व दिया गया. डीएसडब्लू रहते उन्होंने पीजी की मान्यता प्रक्रिया को पूर्ण कराया. इसके साथ ही दैनिक कार्य भी उन्होंने बड़ी सहजता से निबटाये. उनकी सबसे बड़ी खासियत रही कि कोई उनसे रूखा व्यवहार करता तो वे उसके समक्ष और भी विनम्र हो जाते हैं. वरीय पदाधिकारी होने के बावजूद लो प्रोफाइल रहना उनको पंसद रहा. इधर, उनके सेवानिवृत्त होने पर पीजी छात्रों ने शुभकामना दी. पीजी छात्र अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, कुमार अभिषेक आदि ने बताया कि डीएसडब्लू के रूप में प्रोफेसर मरगूब आलम का कार्यकाल सदैव याद रखा जायेगा. इधर, सेवानिवृत डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि उन्होंने अपना प्रभार महाविद्यालय निरीक्षक प्रो. अरविंद वर्मा को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
