डीआइजी ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दिया प्रोसिडिंग का आदेश
डीआइजी ने रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर के ऑफिस का किया निरीक्षण
डीआइजी ने रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर के ऑफिस का किया निरीक्षण पूर्णिया. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने शनिवार को अररिया जिले के रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर के ऑफिस का निरीक्षण किया. इस मौके पर अररिया के एसपी और एसडीपीओ मौजूद थे.निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने बारिकी से सभी फाइलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक आपराधिक मामले में एक आरोपी के खिलाफ वारंट निर्गत नहीं करने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रोसिडिंग चलने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर का कामकाज संतोषजनक पाया गया जबकि कुछ मामलों में त्रुटियां पाये जाने पर उन्हें चेतावनी दी गयी. निरीक्षण के बाद डीआइजी ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की और स्थानीय समस्या को सुलझाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया. उन्होने लोगों से अपील की कि अगर कोई समस्या हो तो बेहिचक उनसे दफ्तर में मिल सकते हैं. इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
