बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन : कांग्रेस

कांग्रेसी बोले

By MUKESH KR SHIRVASTAV | March 16, 2025 6:14 PM

पूर्णिया. कांग्रेसी नेताओं ने बिहार सरकार पर अपराधियों के आगे घुटने टेकने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, उपाध्यक्ष आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, जवाहर किशोर, मोहन झा, अखिलेश कुमार, रविंद्र सिंह, मनोज राम आदि का कहना है कि बिहार में लगातार बढ़ती जा रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बिहार की सरकार ने अपराधियों के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं. कहा बिहार के दो जांबाज पुलिस पदाधिकारी जिसमें मुंगेर के संतोष कुमार और अररिया के राजीव मल की हत्या यह बताती है कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और उनमें कानून का डर समाप्त हो गया है. आज बिहार के विभिन्न जिलों में रोज कोई ना कोई अपराधी घटना और हत्या की घटना आम बात हो गई है और सरकार कुंभकरण की निद्रा में है. नेताओं ने कहा कि आज बिहार में कौन सा मंगल राज्य कायम है. जब कानून के रखवाले ही असुरक्षित महसूस कर रहे हो तो आम आदमी की क्या बिसात. बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए यहां अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. उक्त बातें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता गौतम वर्मा एवं जयवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है