गुलाबबाग में महागणपति महोत्सव की तैयारी तेज, 11 दिनों का लगेगा मेला

गुलाबबाग में महागणपति चतुर्थी महोत्सव की तैयारी अब तेज होने लगी है. इस आयोजन के लिए नई कमेटी का गठन रविवार को हो गया.

By AKHILESH CHANDRA | August 10, 2025 7:26 PM

जिप उपाध्यक्ष छोटू सिंह संरक्षक व समाजसेवी जितेंद्र कुमार यादव बने संयोजक

आगामी 27 अगस्त से आरंभ होगा गुलाबबाग का 27वां गणपति चतुर्थी महोत्सव

पूर्णिया. गुलाबबाग में महागणपति चतुर्थी महोत्सव की तैयारी अब तेज होने लगी है. इस आयोजन के लिए नई कमेटी का गठन रविवार को हो गया. नयी कमेटी में जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह संरक्षक और समाजसेवी जितेंद्र कुमार यादव संयोजक बनाए गये हैं. यह गुलाबबाग का 27वां गणपति चतुर्थी महोत्सव होगा जो आगामी 27 अगस्त से आरंभ होगा. इसका समापन अगले माह आठ सितंबर को किया जाएगा. गणपति महोत्सव को लेकर इस साल ग्यारह दिनों तक गुलाबबाग गुलजार रहेगा. यह जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने यहां दी.

महागणपति महोत्सव को लेकर रविवार को गुलाबबाग मेला ग्राउंड में एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें नवगठित आयोजन समिति के सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये. नयी कमेटी में राजीव कुमार पासवान उर्फ पप्पू पासवान को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अजय मांझी, मुन्ना सिंह, मुकेश जायसवाल, सुनील शर्मा, किशोर पोद्दार, बबलू भगत, विजय राय, लखेंदर साह एवं राकेश राय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह मुरारी झा, अनिल शर्मा, मिथिलेश सिंह, मंटू गुप्ता, रवि यादव, चंदन महतो, संतोष सांवरिया, मुकेश भगत, विजय मांझी एवं पप्पू मंडल को महासचिव का दायित्व सौंपा गया है, जबकि अरुण गुप्ता, अंसार अहमद, मनु मंडल, अमन जायसवाल एवं उज्जवल गुप्ता को सचिव बनाया गया है.

मेला को आकर्षक स्वरूप देने की होगी कोशिश

नयी कमेटी में भारत भगत कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि संजय सिंह, दीपक पासवान, राधेश्याम भगत, धीरज, बपन बिहारी, विजय पोद्दार मेला प्रभारी रहेंगे. दीपक पोद्दार, संजय चौधरी, बप्पा कर्मकार, संतोष जायसवाल, अजय गुप्ता, हर्ष भगत, चंदन महतो, पवन साह को पूजा पंडाल का प्रभार दिया गया है. इसी तरह कन्हैया चौधरी, सुनील जायसवाल, अमर महतो, छोटा बिहारी, संतोष सांवरिया को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है जबकि राजेश कुमार झा, उपेंद्र शर्मा, ऋषि साह, पवन ठाकुर को स्वागत अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. दिलीप ठाकुर, रितेश जायसवाल, विश्वजीत वर्णवाल, महेंद्र ठाकुर कार्यकारिणी में शामिल किए गये हैं. रवि गुप्ता सूरज चौधरी, शिवम कुमार, शुभम सिंह कमेटी के सोशल मीडिया एवं राजेश कुमार झा मीडिया प्रभारी होंगे. संयुक्त सचिव जितेंद्र उरांव होंगे. मीडिया प्रभारी श्री झा ने बताया कि इस बार मेला का आकर्षक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है