जिले में गणपति बाप्पा के आगमन की तैयारी शुरू
पूर्णिया
पूर्णिया. जिले के विभिन्न स्थानों पर गणेश पूजा की तैयारी पूजा समितियों के द्वारा जोर शोर से की जा रही है. इसी कड़ी में मधुबनी गणेश पूजा समिति द्वारा गणेश पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति की ओर से 27 अगस्त को भगवान गणेश की पूजा शुरू होगी और एक सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना कर संध्या में आरती होगी. वहीं समिति की ओर से छह दिवसीय पूजा में भंडारा का आयोजन होगा. मधुबनी गणेश पूजा परिषद के अध्यक्ष मृणाल रंजन एवं कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह सहित सभी सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने बताया कि गणपति बप्पा के आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू है. वहीं परिषद के अध्यक्ष श्री रंजन ने बताया की पूजा के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने समिति के सदस्यों से, भक्तिमय वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
