स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी : प्रो संतोष

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | September 23, 2025 7:08 PM

पूर्णिया. विवि मीडिया पदाधिकारी सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 2144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे .उनमें 1674 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए .396 परीक्षार्थी प्रोमोटेड घोषित हुए. 21परीक्षार्थी क्वालिफाइड हुए . 53 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए .इसके साथ-साथ जिन छात्रों ने पीजी सेमेस्टर 4,बीबीए ,बीसीए के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पुनर्योग के लिए आवेदन दिया था उनका भी पुनर्योग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है .परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है