पूर्व पैक्स सदस्य के घर चिपकाया इश्तेहार
भावनीपुर
भावनीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत के श्रीपुर मिलिक पैक्स के फरार पूर्व सदस्य पर भवानीपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर न्यायालय के आदेशानुसार विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई भवानीपुर थाना कांड संख्या 201/24 के तहत दर्ज की गयी. नामजद अभियुक्त स्वर्णजीत कुमार उर्फ सोनू कुमार उर्फ हीरो मंडल , साकिन श्रीपुर, थाना भवानीपुर, जिला पूर्णिया काफी समय से फरार चल रहा था. इस अभियान का नेतृत्व भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार और सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने किया. टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान पर विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त शीघ्र ही आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
