आचार संहिता को ले हटाये गये दलों के पोस्टर-बैनर
पूर्णिया पूर्व
प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व . आदर्श आचार संहिता को लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र सहनी के नेतृत्व में सभी पोस्टर-बैनर हटाये गये .इस संबंध में बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने बताया कि राजनीतिक दलों के सभी बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थलों से हटाने की कार्रवाई की गयी है. इस दौरान रानीपतरा के चांदी पंचायत, रजीगंज पंचायत, डिमिया पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पंचायत के सचिव और कार्यपालक सहायक को भेज कर सभी दलों के बैनर पोस्टर हटाए गए हैं बताया कि बिना अनुमति किसी सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर व बैनर लगाये जाने पर संबंधित के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.किसी भी हाल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही मुफस्सिल रानीपतरा थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में भी थानाक्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों से बैनर पोस्टर हटवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
