रहें सतर्क, आने वाला है कड़ाके की ठंड, लुढ़केगा पारा

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | December 16, 2025 6:29 PM

पूर्णिया. ठंड से अब और सतर्क रहने की जरुरत है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मौसम का पारा अब लुढ़कने वाला है और इसकी शुरुआत हो जाएगी. आगामी 20 दिसंबर से कड़क ठंड का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान पछुआ हवाओं का असर भी तेज होने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिसम्बर का आखिरी सप्ताह शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने इस दौरान खास तौर पर बुजुर्ग व बच्चों को ठंड से बचाव करने की सलाह दी है. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 26.6 एवं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, अभी का मौसम कुछ अलग किस्म का दिख रहा है. सुबह कोहरा तो दोपहर में धूप काअसर दिख रहा है. सुबह और शाम के समय कनकनी वाली ठंड का अहसास हो रहा है जबकि दोपहर की धूप थोड़ी तीखी रह रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाएगा और दिसम्बर का आखिरी हफ्ता आते-आते लोगों को कड़ाके वाली ठंड का अहसास हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में एक्टिव हुए नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. इससे न केवल ठंड में इजाफा होगा बल्कि कोहरा का असर भी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 दिसम्बर तक इसी तरह तापमान का उतार-चढ़ाव रहेगा पर इसके बाद शीतलहर और कोल्ड डे कहर बनकर सताने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है