एकम्बा पंचायत में रबी किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किया जागरूक

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | December 16, 2025 6:35 PM

जलालगढ़. प्रखंड के एकम्बा पंचायत में रबी किसान गोष्ठी कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक ने मक्का, गेंहूं सहित बेबी कॉर्न फसल के बारे में जानकारी दी. मौके पर मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ केएम सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ संतोष कुमार, बीएओ आत्मा शालिनी सिंहा, कृषक समन्वयक निरंजन झा, श्रवण कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक आकाश गुप्ता, प्रणव कुमार, किसान सलाहकार विवेकानंद दास उर्फ बरुन, रवि सुमन भारती ने किसानों को रबी खेती की विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. किसान गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को रबी सीजन में लगने वाले फसलों जैसे स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, मक्का, गेहूं अन्य फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक जानकारी दी. वहीं कृषि वैज्ञानिक ने कीट व्याधि से बचाव के बारे किसानों को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है