मनरेगा ऐप में महिलाओं के नाम पर पुरुषों की तस्वीरें

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | December 16, 2025 6:41 PM

बनमनखी (पूर्णिया) . जिले के बनमनखी प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करने में गंभीर अनियमितता सामने आयी है. आलम यह है कि ऐप पर महिला मजदूरों की जगह पुरुषों की फोटो अपलोड कर खानापूरी की गयी. अब इस मामले में मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है. यह वाकया कचहरी बलुआ पंचायत का है. इस संबंध में पूछे जाने पर बनमनखी मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने बताया कि एनएमएस में एक ही फोटो को सभी मास्टर रोल में अपलोड कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कचहरी बलुआ पंचायत में मनरेगा कार्यों में महिला मजदूरों के नाम पर पुरुषों की तस्वीरें अपलोड की गईं.कम से कम नौ महिला लेबर की उपस्थिति दर्शाने के लिए पुरुषों की फोटो एनएमएमएस ऐप पर अपलोड कर दी गई. यह भी खुलासा हुआ कि कुछ तस्वीरें एक से अधिक मस्टर रोल में इस्तेमाल की गईं. वहीं, कई मामलों में लाइव फोटो लेने के बजाय पहले से खींची गई तस्वीरों को अपलोड किया गया. नियमों के अनुसार सुबह और दोपहर दोनों सत्रों की फोटो अनिवार्य है, लेकिन कई कार्य स्थलों पर दोपहर की फोटो अपलोड ही नहीं की गई, फिर भी पूरी हाजिरी दिखा दी गई. आयुक्त मनरेगा द्वारा जारी आदेश में इन अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन को विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आदेश के बाद कचहरी बलुआ पंचायत कार्यालय में अफरातफरी मच गयी हे. आयुक्त के निर्देश के अनुसार, एनएमएमएस ऐप से जुड़े सभी संदिग्ध मामलों की जांच कर दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों की पहचान की जाएगी. साथ ही की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) उच्च कार्यालय को भेजना अनिवार्य किया गया है. फिलहाल, आयुक्त के सख्त तेवर और संभावित कार्रवाई की आशंका से कचहरी बलुआ पंचायत में खलबली मची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है