पुलिस ने की 337 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

भवानीपुर विधानसभा चुनाव

By Abhishek Bhaskar | November 2, 2025 5:15 PM

भवानीपुर. विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर अकबरपुर थानाध्यक्ष एवं बलिया थानाध्यक्ष ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के 337 लोगों के विरुद्ध धारा 126 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की है. इसमें अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज ने 196 व्यक्तियों पर 126 की कार्रवाई की अनुशंसा की है. जबकि सोनमा पंचायत वार्ड संख्या 10 अकबरपुर निवासी संजय पासवान उर्फ मजनू पर थाना बदर की अनुशंसा कर वरीय पदाधिकारी को भेजा गया. बलिया थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने 141 व्यक्तियों के विरुद्ध 126 की कार्यवाही की अनुशंसा की है . अनुशंसा होते ही उक्त सभी व्यक्तियों को अनुमंडल दंडाधिकारी धमदाहा के न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान पुलिस का पहला लक्ष्य है. पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र घूम कर चिह्नित करने का काम कर रहे हैं. बहुत जल्द और लोगों पर 126 की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है