चुनाव को लेकर चम्पानगर थाना पुलिस जमा करा रही लाइसेंसी हथियार
केनगर
केनगर. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों को जमा कराने की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में चम्पानगर थाना क्षेत्र में रविवार को भी हथियार जमा कराने वालों की भीड़ देखी गई. कुल 22 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अनुपम राज ने दी. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई चल रही है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन के उपरांत उन्हें वापस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों जिनको वास्तविक रूप से जान माल का खतरा प्रतीत होता है तो उनके शस्त्रों को जमा नहीं कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही वैसे शस्त्र धारियों को शस्त्रों का दुरूपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि वैसे शस्त्र धारी जो अपने शस्त्रों का दुरुपयोग करते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध शस्त्र अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए शस्त्र नियमावली के अनुसार विधिपूर्वक कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
