महिला को चाकू का भय दिखाकर हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
बीते 1 दिसंबर को मधुबनी थाना क्षेत्र में घर में एक महिला को चाकू का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था.
पूर्णिया. बीते 1 दिसंबर को मधुबनी थाना क्षेत्र में घर में एक महिला को चाकू का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बक्सा घाट रोड नारियल बागान की रहनेवाली पीड़ित महिला द्वारा मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें दो लोगों द्वारा चाकू का भय दिखाकर 1,90,000 रुपये व सोने व चांदी के जेवर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बुधवार को इस लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि कांड का गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी अनुसंधान करते हुए एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया और उसे रिमांड होम भेज दिया गया. घटना के मुख्य अभियुक्त लक्की कुमार उर्फ लक्की पासवान, उम्र 21 वर्ष, पिता ललित पासवान, सा न्यू सिपाही टोला (पासवान टोला), वार्ड 7, थाना मधुबनी को गिरफ्तार किया गया. लक्की पासवान के घर से 3770 रुपये बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लक्की पासवान जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. इस कांड के उद्भेदन में तकनीकी शाखा प्रभारी संजीत कुमार के अलावा मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
