शराब तस्करी में पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | August 19, 2025 6:59 PM

जलालगढ़. दो शराब कारोबारी के घर जलालगढ़ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाते हुए जलालगढ़ थाना के पुअनि बंश भूषण ने बताया कि जलालगढ़ थाना कांड संख्या 97/25 में दो शराब कारोबारी फरार हैं. पूर्णिया न्यायालय के निर्देश पर दोनों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया गया. बताया गया कि 19 मई 2025 को जलालगढ़ पुलिस ने उक्त कारोबारी के घर से करीब 6 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. इसमें दोनों कारोबारी पुलिस को देख घर से भाग गये थे, जबकि पुलिस गश्ती दल ने शराब को जब्त कर लिया. बताया गया कि दोनों शराब कारोबारी मां और बेटा हैं. इसमें मनोहर गोस्वामी और पूनम देवी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है