हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | November 23, 2025 6:37 PM

पूर्णिया. हाईकोर्ट के आदेश पर मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा यादव टोला में अतिक्रमित 65 डिसमिल जमीन को खाली कराने दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. दूसरे पक्ष के विरोध के बाद उक्त जमीन को खाली कराने में सफलता नहीं मिली. यह वाकया रविवार की है. स्वामी मरंगा यादव टोला निवासी गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि उनके पिता स्व.पोलाय यादव के नाम से जमीन है. उनकी जमीन पर 7 परिवारों ने अवैध तरीके से घर बना लिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद दखल जमीन को खाली कराया जा रहा है. सरकारी अमीन के मापी के बाद दखल जमीन के कुछ भाग को खाली कराया गया है. कोर्ट द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा दखलकारों को खुद जमीन खाली करने का मोहलत दी गयी है. कोर्ट के नाजिर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दखल जमीन के कुछ भाग को खाली कराया गया है. दखलकारों को 28 नवंबर तक जमीन खाली कराने की मोहलत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है