गुड़िया हत्याकांड में दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रघुवंशनगर थाना
बीकोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीतीश कुमार साकिन झंझरी थाना चंपानगर जिला पूर्णिया एवं रोहित कुमार साकिन झंझरी थाना श्रीनगर जिला पूर्णिया के रूप में की है. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त 22 अक्टूबर की रात्रि लक्ष्मीपुर पंचायत के कंचन टोला वार्ड संख्या 5 निवासी पलटन मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी की हत्या मामले के आरोपी हैं. गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है. वहीं रोहित कुमार को अप्राथिमिकी अभियुक्त के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि 22 अक्टूबर की रात्रि लक्ष्मीपुर पंचायत के कंचन टोला वार्ड संख्या 5 निवासी पलटन मंडल की पुत्री गुड़िया कुमारी की उस वक्त एक बांसबाड़ी में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जब गुड़िया कुमारी को उसके पति नीतीश कुमार अपने तीन अज्ञात दोस्तों के साथ मेला दिखाने नाथपुर रंगड़ा चौक ले गए थे. महिला की लाश मिलने के बाद पिता पलटन मंडल ने रघुवंशनगर थाना में आवेदन देकर दामाद नीतीश कुमार एवं तीन अज्ञात लोगों के अलावा बेटी के ससुराल पक्ष के पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए कांड संख्या 123/25 दर्ज करवाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
