पुलिस ने सात वारंटी को किया गिरफ्तार

केनगर

By Abhishek Bhaskar | December 17, 2025 5:32 PM

केनगर. केनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले में अलग- अलग जगहों से थाना कांड से फरार चल रहे कुल सात वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियो में थाना क्षेत्र के ही परोरा पंचायत के परोरा गांव निवासी स्थायी वारंटी गनोरी ऋषि, काझा पंचायत के काझा धुनिया टोल निवासी मुनचुन नदाफ, ऐनुल नदाफ, आजम नदाफ, अजीज नदाफ, इसराइल नदाफ, डोमन नदाफ शामिल हैं. बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है