पीएम मोदी के महिला संवाद से मिली नयी ऊर्जा : नूतन गुप्ता
कहा-पीएम मोदी के महिला संवाद में बहुत कुछ सीखने को मिला
पूर्णिया. भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से बिहार की मातृशक्ति के साथ ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत-महिला संवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महिला संवाद में बहुत कुछ सीखने को मिला है और नयी ऊर्जा मिली है. उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम से मैंने करीब 3100 घरों में 14000 से अधिक लोगों से सीधा संपर्क किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संकल्प के साथ बहुत शानदार काम रही हैं. इससे हम सभी महिला कार्यकर्ताओं को आगे कार्य करने में एक नयी ऊर्जा जागृत हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है. वहीं भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया कि देश की बेटियां किसी से कम नहीं हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्डकप के फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है. पहली बार विश्व विजेता बनी भारतीय टीम के इस जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. जिलामंत्री गुप्ता ने कहा कि फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखायी. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
