पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद खुलेगी व्यवसायी परिवार में तीन लोगों की मौत की गुत्थी
हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
पूर्णिया. घटना के 24 घंटे बीत गये, लेकिन व्यवसायी परिवार में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पायी है. हालांकि पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. तीनों शवों का जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के साथ घटनास्थल की एफएसएल जांच हो चुकी है. अब कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही यह जानकारी मिल पायेगी कि व्यवसायी परिवार में तीन लोगों की मौत कैसे हुई.
देर रात एसपी ने हाॅस्पिटल पहुंच परिजनों से की पूछताछ, एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांच
व्यवसायी परिवार में तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत की सूचना पाकर देर रात ही एसपी स्वीटी सहरावत ने हाॅस्पिटल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. हाॅस्पिटल से लौटने के बाद बुधवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय गैलेक्सी हॉस्पिटल में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को उनके परिजनों द्वारा लाया गया, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष केहाट एवं सदर एसडीपीओ ने हॉस्पिटल पहुंच कर अग्रतर कार्रवाई की. तीनों की मृत्यु समीक्षा की गयी. इसमें मृतक व्यवसायी नवीन कुशवाहा के गले पर ‘लिगेचर मार्क’ पाया गया. मृतका माला कुशवाहा के शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म नहीं पाया गया, जबकि मृतका तन्नू के सिर के पीछे एक छोटा चोट का निशान पाया गया. घर में उपस्थित व्यवसायी के बड़े बेटे ने बताया कि देर शाम जब वह फर्स्ट फ्लोर से घर में निचले फ्लोर पर आये, तो सभी बेहोशी की अवस्था में मिले. इसके बाद तुरंत परिजनों को फोन कर सहायता के लिए बुलाये. स्वयं अपनी मां माला कुशवाहा व बहन तन्नू को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. परिजन उनके पिता को लेकर आये. बेटे ने बताया कि घर में वह और छोटे भाई मौजूद थे. किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया गया.घटना के संबंध में परिजनों से की जा रही पूछताछ
एसपी ने बताया कि परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इसमें बेटे ने बताया है कि उनकी बहन की सेहत को लेकर उनके पिता चिंतित रहते थे और मां भी बीपी एवं डायबिटिक पेशेंट थी. एसपी ने बताया कि सभी शवों को वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है. एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इस बीच, एफएसएल की टीम ने जांच पड़ताल की. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों का संकलन कर जांच के लिए भागलपुर लैब भेज दिया.टेबुल के फर्श पर गिरने की आवाज सुनकर नीचे आया बड़ा बेटा
मृतक व्यवसायी नवीन कुशवाहा के छोटे भाई निरंजन कुशवाहा के बयान के अनुसार घर में ही उनकी भतीजी तन्नू की गिर कर मौत होने के बाद भाभी सदमे में आ गयी और उन्हें हार्ट अटैक हो गया. इससे उनकी भी मौत हो गयी. उनके भाई ने यह सब देख फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. निरंजन कुशवाहा ने बताया कि घटना के समय बड़ा भतीजा पहली मंजिल पर था. टेबुल के फर्श पर गिरने की आवाज सुनकर वह नीचे पहुंचा, तो देखा कि पिता नवीन कुशवाहा फंदे से लटक रहे हैं. निरंजन कुशवाहा ने बताया कि उनके भाई नवीन कुशवाहा का बेटी तन्नू प्रिया से काफी लगाव था.कॉलेज जाने से पहले ही चल बसी तन्नू प्रिया
तन्नू प्रिया महाराष्ट्र के शिरडी स्थित एक मेडिकल कॉलेज में फोर्थ इयर की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि हाल के महीने से तन्नू प्रिया मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. मेडिकल कॉलेज में प्रवास के दौरान उसकी देखभाल के लिए भाई ने एक केयरटेकर को रखा था. इधर सात नवंबर को वह पटना होकर शिरडी जाने वाली थी. इसकी सारी तैयारी हो चुकी थी. भाई और भाभी तन्नू को छोड़ने पटना तक जाने वाले थे. हालांकि पुलिस व परिजनों के बयान के बाद भी अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर मंगलवार क्या हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी.
घटना से दोनों बेटे स्तब्ध, पुलिस की जांच में कर रहे हैं सहयोग
फिलहाल मृतक व्यवसायी के दोनों बेटे घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं. बहरहाल व्यवसायी परिवार की मौत की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जायेगा कि व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी माला कुशवाहा व पुत्री तन्नू प्रिया की मौत किस वजह से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
