बाल विवाह रोकने की ली शपथ

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

By SATYENDRA SINHA | November 27, 2025 5:36 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर के प्रांगण में गुरुवार को सभी डॉक्टर्स, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने समाज में बाल विवाह को रोकने की शपथ ली. उपाधीक्षक डॉ. दीनबंधु प्रसाद ने सभी को शपथ दिलाई. इस मौके पर सभी ने अपने परिवार और समाज में इस बाल विवाह कुप्रथा को रोकने की शपथ ली. प्राचार्य डॉ. हरिशंकर मिश्र ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में बाल विवाह में कमी तो आई है लेकिन यह आज भी किसी न किसी रूप में हमारे समाज में मौजूद है. यह कुप्रथा गैरकानूनी तो है ही यह मानवता के भी खिलाफ है. कम उम्र में बच्चों की शादियों के अनेक दुष्परिणाम सामने आते हैं. इसलिए जबतक वे बालिग़ न हो जाएं और कानूनी तौर पर उनकी उम्र शादी के लायक न हो जाए तबतक उनकी शादी कराना अपराध है. इस मौके पर जीएमसीएच चिकित्सक, नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता संजय पटवा भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है