बाल विवाह निषेध दिवस पर दिलायी शपथ

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | November 27, 2025 6:07 PM

बीकोठी. बाल विवाह हमारे समाज की एक गंभीर कुप्रथा है,जो बच्चों के बचपन,उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य को छीन लेती है. उक्त बातें मध्य विद्यालय ओरलाहा में प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार रंजन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा हर वर्ष बाल विवाह निषेध दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि बाल विवाह सिर्फ एक सामाजिक अपराध ही नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन भी है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं और बच्चों को शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है