पूर्णिया का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा खेल संघ

पूर्णिया जिला खेल संघ की एक बैठक कार्यालय डीएसए ग्राउंड में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की.

By AKHILESH CHANDRA | August 10, 2025 6:33 PM

पूर्णिया. पूर्णिया जिला खेल संघ की एक बैठक कार्यालय डीएसए ग्राउंड में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की. बैठक में कहा गया कि 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन समय अनुसार 10:15 पर सचिव द्वारा फहराया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले का मान सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इसके लिए सभी खेल संघो से वैसे खिलाड़ियों की सूची मांगी गयी है. बैठक में सभी खेल संघ को अपना-अपना खेल कार्यक्रम को भी देने को कहा गया है, ताकि मैदान आवंटित किया जा सके. खेल संघ की अगली बैठक 17 अगस्त को रखी गयी है जिसमें खेल दिवस की सारी तैयारी की समीक्षा की जाएगी. बैठक में संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, संरक्षक नीलम अग्रवाल सचिव, अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, कोषाध्यक्ष एम रहमान, सदस्य आलोक लोहिया, जितेंद्र कुमार सिन्हा गुड्डू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है