उत्क्रमित उच्च विद्यालय हनुमान नगर में पौधरोपण

बड़हरा कोठी

By ARUN KUMAR | June 7, 2025 6:12 PM

बड़हरा कोठी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय हनुमान नगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ आनन्द मोहन सिंह ने कहा कि हमें हर हाल में वृक्षारोपण करना चाहिए. तभी हम अपनी अगली पीढ़ी को बचा पाएंगे. हम और हमारी अगली पीढ़ी पेड़-पौधों के द्वारा उत्सर्जित आक्सीजन से ही अपनी जीवन लीला पर इतराते हैं. इतना ही नहीं वायुमंडल को संतुलित करने का काम भी पेड़-पौधे ही करता है. अर्थात यह सत्य है कि ‘जीवन की डोर वृक्षों की ओर’. गुरुवार को इस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षको के साथ इको क्लब फॉर लाइफ मिशन के सदस्यों ने भाग लिया. इको क्लब फॉर लाइफ मिशन के सदस्यों ने पानी एवं बिजली का अपव्यय, प्लास्टिक एवं पोलोथीन का उपयोग नहीं करने तथा आसपास की सफाई के साथ उसे हरा भरा रखने का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक धनन्न्जय कुमार,रश्मि राणा, मोहम्मद इरफ़ान, अब्दुल जब्बार, राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद कौशर, शारिब जिया, आशा कुमारी, नेहा सौर, अमिताभ कुमार, रवि कुमार, कपिल कुमार, दिलकुशा, शिखा प्रीतम, सरफराज अहमद, प्रेम शंकर झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है